स्वच्छता की दीवाली अभियान के तहत
कलेक्टर ने नीमच शहर में लिया स्वच्छता कार्यो का जायजा
नीमच – जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 10 दिन स्वच्छता की दीवाली विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के विभिन्न स्थानों, मार्गो का आकस्मिक निरीक्षण कर दीपावली पर चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के टैगोर मार्ग, नेकी की दीवार, मूलचंद मार्ग, दशहरा मैदान का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वच्छता कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नेकी की दीवार का सुव्यवस्थित निर्माण करने, नेकी की दीवार पर अलग-अलग कम्पार्टमेंट बनाकर सुव्यवस्थित वस्त्र रखने का स्थान तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे, कि लोग सुविधाजनक ढंग से सुव्यवस्थित वस्त्र सामग्री को नेकी की दीवार पर रख सके और जरूरतमंद, उन्हें अपने उपयोग के लिए सुविधाजनक ढंग से ले जा सके। कलेक्टर ने सब्जी मण्डी में सुव्यवस्थित तरीके से साफ-सफाई करवाने, बाजार में रात्रि में साफ-सफाई के लिए विशेष टीमे लगाने, स्वच्छता कर्मियों को निर्धारित गणवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को निर्देश दिए, कि वे प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में स्वच्छता कार्यो की नियमित मानीटरिंग करें और बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बस स्टेण्ड पर दुकानदारों से चर्चा कर, उन्हें डिस्पोजेबल सामग्री के उचित रखरखाव के लिए अपनी दुकान के बाहर डस्टबीन रखने की समझाईश भी दी।
इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, सीएमओ सुश्री दुर्गा बामनिया भी उपस्थित थे।