कलेक्‍टर श्री जैन ने किया अंकुर उपवन ढाबा में पौधारोपण

Shares

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया अंकुर उपवन ढाबा में पौधारोपण

नीमच 11 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम ढाबा में ग्राम पंचायत व्‍दारा तैयार किए जा रहे अंकुर उपवन का निरीक्षण किया और 200 पौधारोपण की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने अंकुर उपवन ढाबा में एसडीएम श्री राजेश शाह एवं डॉ.राय के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री जैन ने किया प्रा.वि.ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण 

Shares
ALSO READ -  रेडक्रॉस विद्यालय में समर केंप का समापन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment