कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण

Shares

कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण

अभ्‍यर्थियों के लिए स्‍थापित निगरानी कक्ष का लिया जायजा

नीमच – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया ने बुधवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं ए.एस.पी.ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं निगरानी की व्यवस्था, अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित निगरानी कक्ष में कूलर, पंखे एवं प्रकाश की व्यवस्था मॉनिटरिंग,निगरानी के ‍लिए टीव्‍ही स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सुरक्षा बलों के लिए भी कूलर, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू,रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मतदाताओं को घर-घर से लाकर कराया मतदान!

Shares
ALSO READ -  पुलिस चौकी नयागांव थाना जावद की पशु तस्करों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment