विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें, कलेक्टर,
कलेक्टर ने ग्राम लिंबावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया,
मंदसौर – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत निकाली जा रही यात्रा का ग्राम पंचायत लिंबावास में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर सभी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। एक-एक स्टॉल पर पहुंचकर विभागों की योजनाओं जानकारी ली। स्टॉल पर हितग्राहियों के द्वारा कितने आवेदन दिए गए। कितनों का निराकरण किया गया। इसका भी बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान जितने भी पात्र हितग्राही हैं अगर उनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उन्हें लाभ प्रदान करें। ऐसे हितग्राहियों से आवेदन ले तथा पोर्टल में दर्ज करें। इसके साथ ही विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे आम व्यक्ति इन योजनाओं के बारे में जान सके तथा लाभ प्राप्त कर सके। यात्रा के दौरान हर विभाग अपने-अपने विभाग की योजना के बारे में जानकारी लोगों को बताएं। गांव में किन लोगों को इन योजना का लाभ मिल रहा है। उसके बारे में भी जानकारी देवे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम, जनपद सीईओ, विकासखंड अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन, पत्रकार मौजूद थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लाउखेड़ी, सिहोर, एलची एवं बानीखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा रिछा एवं लिम्बावास, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बनी एवं कुरावन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा दुधाखेड़ी एवं टुंगनी, जनपद पंचायत सीतामऊ में बारेखेड़ीजागीर, खेताखेड़ा, किशोरपुरा एवं ढाबलाभगवान में भ्रमण किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम भोलिया, लदुसा, टोलखेड़ी एवं आधारी निरधारी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा मल्हारगढ़ के वार्ड नं. 11 शा.हा.से. स्कूल, गुडभेली एवं काचरिया चंद्रावत, नारायणगढ़ में वार्ड नं. 9 मांगलिक भवन, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा देवरी एवं पिछला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कुंतलखेड़ी, ढाबलामोहन, जनपद पंचायत सीतामऊ में काचरिया, सेदराकरनाली, नाथूखेडी एवं ढोढर में भ्रमण करेंगी।
ये भी पढ़े – सुवासरा में आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा द्वारा महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न