कलेक्टर श्री यादव ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित वार्ड नंबर 10 मतदान केंद्र 2 से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री यादव ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली का समापन संजय गांधी उद्यान में हुआ। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में मतदाता एवं पत्रकार मौजूद थे। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें। मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी भी तरह से परेशानी ना हो, इसके लिए हर मतदान केंद्र पर हर तरह की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी। मतदान केंद्र पर छाव, पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि, हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
ये भी पढ़े – बजरंगदल का होली मिलन समोरह बंजारी बालाजी में सपन्न।