कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
खण्डवा – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर.बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदिका उर्मिला बाई पति स्व. मोहनलाल कश्यप ने पति की मृत्योपरांत संबल योजना का लाभ प्राप्त करने की माँग की , जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्रम अधिकारी को आवेदिका को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आवेदक दीपक यादव ने नल जल का कनेक्शन लगवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदिका पूजा बाई द्वारा बताया गया कि उनके पति की सर्पदंश से असामयिक मृत्यु हो गई थी एवं उन्हें 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता मिली है जिसका भुगतान परिवार के संयुक्त खाते में किया गया है जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को जाँच कर समस्या को हल करने के निर्देश दिये। आवेदिका पूजा केवट द्वारा जनसुनवाई में आवेदन कर बताया कि उनका पुत्र पूर्ण रूप से मानसिक रोगी है, और वह विकलांग भी है। उसका समुचित इलाज कराने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी.एम.एच.ओ को जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी चेक करने के लिए कहा। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 89 आवेदन प्राप्त हुये।
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की हुई जाँच