कलेक्टर श्री गुप्ता ने मोबाइल मेडिकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खण्डवा जिले के विकासखण्ड खालवा के अतिदूरस्थ एवं जरूरतमंत 110 गांवो के लिये दो मोबाईल मेडिकल क्लिनिक परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित किए जाएँगे।सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मोबाईल मेडिकल क्लिनिक वाहन को फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.नागार्जुन बी. गौड़ा,एडीएम श्री काशीराम बड़ोले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।
मोबाईल मेडिकल क्लिनिक के माध्यम से खालवा के दूरस्थ अंचलो मे निःशुल्क सेवायें प्रदाय की जायेगी। दो मोबाईल क्लिनिक के द्वारा प्रतिदिन 3 से 4 गांव जाकर ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार,दवाइयां एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा तथा गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेस के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भेजा जायेगा।
ये भी पढ़े – ग्राम गोली ढाना में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत ग्रामीणों ने किया श्रमदान