मुख्यमंत्री के 01 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की बैठक

Shares

मुख्यमंत्री के 01 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की बैठक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिनांक 01 जनवरी 2024 को प्रस्तावित खरगोन में होने वाली मंचीय सभा कार्यक्रम, जन आभार यात्रा एवं संभागीय समीक्षा बैठक की तैयारी की कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित कर सभी विभागों के प्रस्तावित लोकार्पण, शिलान्यास की जानकारी प्राप्त कर विधिवत सूची बनकार तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कालेज, हॉस्पिटल, कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण की संभावना देखते हुए कालेज, छात्रावासों, हॉस्पिटल एवं समस्त शासकीय कार्यालयों में व्यवस्थित रेकार्ड एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। हॉस्पीटल में आक्सीजन सप्लाई, दवाईयां, आईसीयू की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए किसान सम्मान निधि योजना की शत प्रतिशत ई-केवायसी अपडेट करने हेतु ताकीद किया गया। राजस्व के लंबित नामान्तरण, बटवारा प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने हेतु तहसीलदारों/एसडीएम को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा, एडीएम श्री जेएस बघेल, श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या एवं विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – कुएं में गिरा तेंदुआ वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment