कलेक्टर, डीएफओ, सीईओ ने नगरवन देवडुंगरी में 351 फलदार पौधे रोपित किए

कलेक्टर, डीएफओ, सीईओ ने नगरवन देवडुंगरी में 351 फलदार पौधे रोपित किए

मंदसौर

Shares

कलेक्टर, डीएफओ, सीईओ ने नगरवन देवडुंगरी में 351 फलदार पौधे रोपित किए

मंदसौर – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरवन देवडुंगरी, वन कक्ष क्रमांक P06 वन परिक्षेत्र मंदसौर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ एक पेड़ का के नाम अभियान का भी शुभारंभ हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, वन मण्डलाधिकारी श्री संजय रायखेरे, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, रोटरी क्लब के सदस्य, समीपस्थ गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे एवं अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में प्रतीकात्मक वृक्षारोपण किया गया तथा वनमण्डलाधिकारी मंदसौर द्वारा बच्चों एवं उपस्थितों को पर्यावरण दिवस 2025 की थीम ‘Beat Plastic Pollution’ से अवगत करवाते हुए वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण की जानकारी दी। पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के (विशेषकर फलदार) कुल 351 पौधे रोपित किये गए।

ये भी पढ़े – मानव और पर्यावरण के बीच का संबंध बहुत गहरा होता हैंं।

Shares
ALSO READ -  इंदौर की घटना को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता के घर के बाहर घंटे,घड़ियाल बजाकर कांग्रेसजन ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *