प्रतापगढ़, नारायणी ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में पहुंचे कलेक्टर अंजलि राजोरिया, एक फरवरी जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने गुरूवार को जिले की पंचायत समिति छोटीसादड़ी की ग्राम पंचायत नारायणी में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के लिये त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत महीने के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति छोटीसादड़ी की ग्राम पंचायत नारायणी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला कलक्टर ने मौके पर आमजन की जनसुनवाई कर परिवेदनाओं का निस्तारण करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये उन्होंने अधिकारियों को आमजन को अधिकाधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया और कहा की सभी पात्रों को योजनाओं के दायरे में लाएं और यह कार्य प्राथमिकता के साथ करे। इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे उल्लेखनीय है की आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के अंर्तगत विभिन्न अधिकारियों ने लोगों की समस्या को सुना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया