कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया, बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण

Shares

कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया, बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण

बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया 

नीमच – लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत समीपवर्ती राजस्‍थान एवं म.प्र.की सीमा पर स्‍थापित बॉर्डर चेकपोस्ट अनेड़ तहसील सिंगोली एवं बॉर्डर चेक पोस्ट बिलखंडा तथा चेकपोस्ट मानपुर-कांकरिया तलाई फंटा का शनिवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने निरीक्षण किया। फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं एसएसटी द्वारा वाहनों की चेकपोस्ट पर की जा रही जहाज एवं चेकिंग कार्यवाही का जायजा लिया। 

       कलेक्‍टर एवं एसपी ने ग्राम बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण किया और बीएलओ से गत विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत मतदाताओं की संख्‍या व मतदान की जानकारी ली और बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 100 प्रतिशत मतदान करवाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। 

        इस मौके पर एसडीएम श्री चंद्रसिंह धार्वे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर, तहसीलदार सिंगोली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – ग्राम सुण्‍डी में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment