कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर शुभकामनाएं

Shares

कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर शुभकामनाएं

नीमच – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिले-वासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारिगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा, कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्‍यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्‍छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर प्रेम व भाईचारे की परम्‍परा बरकरार रखें। 

 कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने जिलेवासियों, पत्रकारगणों सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, जिलेवासियों से आव्‍हान किया है, कि वे 13 मई 2024 को मतदान दिवस पर मतदान केन्‍द्र पहुँचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करें, और जिले में शत-प्रतिशत मतदान कर, लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बनने।

ये भी पढ़े – जनअभियान परिषद की नवभोर समग्र सेवा संस्था द्वारा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment