कलेक्टर एंव एस.पी.ने मकर संक्राति की बधाई दी

Shares

नीमच कलेक्टर एंव एस.पी.ने मकर संक्राति की बधाई दी, मकर संक्राति के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा पुलिस अधीक्षक श्री
अमित कुमार तोलानी ने जिले के सभी नागरिकों को मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकांमनाए दी हैं।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एंव उमंग के साथ हमारी समृद्ध एंव सांस्कृतिक
विरासत का प्रतिक है, जो लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते है। कलेक्टर एवं
एस.पी.ने जिले के सभी जपप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों को भी मकर संक्राति की
शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़े – विधायक श्री परिहार की उपस्थिति में मंदिर संचालकों एवं पुजारियों की बैठक सम्‍पन्‍न

Shares
ALSO READ -  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में संपन्न हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कैंप
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment