कलेक्टर एवं एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 58 मामलों में सुनवाई की

Shares

कलेक्टर एवं एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 58 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर – जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 58 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी आवेदक देवेन्‍द्र कुमार ने भुमि पर रास्‍ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के काचरीया कदमाला के माधुलाल ने भुमि पर कब्‍जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर नायब तहसीलदार को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के मुल्‍तानपुरा निवासी मुबारिक ने सिलिकोसिस सहायता राशी भुगतान में सुधार के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर मंदसौर स्‍लेट पेंसील बोर्ड अधिकारी को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर निवासी हातिमअली ने विवाह पंजीयन के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान सिलिकॉसिस बिमारी से पिड़‍ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, कृषि भुम‍ि पर कब्‍जा व फसल नुकसान, प्रधानमंत्री आवास, अतिक्रमण हटाने, स्‍वीकृत राशी जमा नहीं होने, जननी सुरक्षा का लाभ न मिलने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

ये भी पढ़े – जिला उत्सव धार्मिक समिति की बैठक में अहम फैसले, नई टीम का गठन और मंदिरों के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प

Shares
ALSO READ -  मंदसौर को संभाग बनाने को लेकर वकील बंजरा द्वारा केबिनेट मंत्री से मुलाकात कर विशेष चर्चा की गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment