स्वामी विवेकानंद जयंती पर नीमच में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न,
विधायक श्री परिहार एवं कलेक्टर श्री जैन की उपस्थिति में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार,
नीमच – नीमच में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2024 को सामूहिक सूर्य नमस्कार सीएम राईस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए,नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रातः9:30 बजे से आकाशवाणी केंद्र से सीधा प्रसारण किया गया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंदजी की वाणी, मुख्यमंत्री जी का संदेश के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार मे विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चौपडा सहित विद्यार्थीगण, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई और योग और प्राणायाम किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मंजुलाधीर ने किया।
ये भी पढ़े – निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता परिचय पत्र संबंधी कार्य प्रारंभ हो चुका है।