सीएमओ श्री सिंह ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया, दिये आवश्य क निर्देश
मंदसौर – नगर पालिका के सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिह ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार मंदसौर नगर में जो मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनकी व्यवस्था को देखने के लिए कल बुधवार को नगर के विभिन्न मतदान केदो का आकस्मिक निरीक्षण किया । सीएमओ श्री सिंह ने सर्वप्रथम लॉ कॉलेज परिसर पहुंचकर मतदान केंद्र क्रमांक 53, 54 का निरीक्षण किया और मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में उपन्यत्री श्री शाहीद मिर्जा से आवश्यक चर्चा की । सीएमओ श्री सिंह ने इसके उपरांत बीएसएनएल टावर अभिनंदन क्षेत्र पहुंचकर यहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 84,84 क , 87,89 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ,यहा नगरपालिका उपन्यत्री व व्यवस्था प्रभारी श्री शाहिद मिर्ज़ा ने सीएमओ श्री सिंह को अवगत कराया कि यहां मतदान केंद्र क्रमांक 84 पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण मतदाताओं की सुविधा हेतु शासन के निर्देश के अनुसार प्रशासन द्वारा उक्तं मतदान केंद्र को दो भाग मे बाटा गया है और यहा 84 व 84 क किए गए हैं सीएमओ मंदसौर जनपद पंचायत परिसर में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 70 71 व 90 का निरीक्षण किया तथा मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की । सीएमओ श्री सिंह ने कमला नेहरू बाल मंदिर परिषद पहुंचकर मतदान केंद्र क्रमांक 66,67,68 एवं 69 का निरीक्षण किया । सीएमओ श्री सिह ने सभी मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के मौके पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रोि पर छाया हेतु टेन्ट् की व्यवस्था एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा लाइट व्यवस्था एवं पंखे की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रोा पर करें ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए । सीएमओ श्री सिंह ने सभी मतदान केन्द्रोओ पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु रैंप का निर्माण हुआ है या नहीं यह देखने के भी निर्देश दिए।