सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, पुनासा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, मोहना व रिछफल में ओ.पी.डी. कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, जांच कक्ष, पोषण पुनर्वास केन्द्र, प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी क्रम में डॉ. जुगतावत ने पुनासा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका स्वास्थ्य भी जाना। उन्होंने चिकित्सक एवं सभी स्टॉफ को समय पर अस्पताल आकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आवश्यक उपकरण क्रियाशील हों।साथ ही दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस संबंध में बी.एम.ओ. को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के.सेठिया, डॉ. रामकृष्ण इंगला, जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई मौजूद थे।
ये भी पढ़े – नर्मदा पुल पर भारी वाहनों की रोक बनी रात्रि कालीन गार्ड की कमाई का जरिया बे रोक टोक निकल रहे है भारी वाहन