सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने की हरसूद व खालवा विकासखण्ड की समीक्षा बैठक
खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा बुधवार को विकासखण्ड हरसूद व खालवा में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त मेडिकल ऑफिसर, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., एवं आशा सहयोगी उपस्थित थे। बैठक में डॉ. जुगतावत ने कहा कि दिये गये लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने एन.सी.डी एवं सिकलसेल एनीमिया की जांच में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन कर सभी जांचे समय पर हो व पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र, परिवार कल्याण, टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। नियमित रुप से महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त बैठक ली जावें। इस दौरान हरसूद में सुपरवाइजर द्वारा नियमित सुपरवीजन नही करने पर बी.एम.ओ. के माध्यम से नोटिस जारी किया गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीषराज मिश्रा, डॉ. अरुण सिंह, जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – ओकारेश्वर में शंकराचार्य जी की भव्य शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए शंकराचार्य स्थल पहुंची जगह-जगह हुआ स्वागत।