सी.एम.एच.ओ. ने खालवा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर, सी.बी.एम.ओ. को दिए आवश्यक निर्देश

Shares

सी.एम.एच.ओ. ने खालवा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर, सी.बी.एम.ओ. को दिए आवश्यक निर्देश

खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा के प्रसूति वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, एन.सी.डी. कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष व जनरल वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से चर्चा कर सी.बी.एम.ओ. को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, अस्पताल में साफ-सफाई रखने, नियमित रुप से फील्ड में भ्रमण करने तथा ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्रतिदिन वार्ड में राउंड लगाकर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। डॉ. जुगतावत ने विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं स्टॉफ को समय पर आकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी खालवा डॉ. अरुण सिंह व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार मौजूद थे।

ये भी पढ़े – दिल्ली से आयी टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र सांवखेड़ा का किया मापदंडों के अनुसार मूल्यांकन

Shares
ALSO READ -  तहसील कार्यालय का निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment