राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन कार्यक्रम

Shares

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन कार्यक्रम

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में ग्राम दुधलाई में आयोजित किए गए सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 25 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी की अध्यक्षता एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री श्यामलाल धनगर एवं शा.मा.वि.दुधलाई के प्राचार्य श्री संजय सोनी एवं महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम पाटीदार के आतिथ्य में हुआ।उक्त अवसर पर स्वयंसेवकों ने देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मॉं सरस्वती,भारत माता,लोकमाता देवी अहिल्याबाई एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सरस्वती वंदना का गायन रंजना एवं विशाखा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति पूजा, आलिया,मैना,रंजना और विशाखा ने दी। दयाल भील ने देशभक्ति गीत पर नृत्य किया।ज्योति माली,कृष्णा आर्य एवं अर्पिता माली ने लोकगीतों का गायन किया।आदिवासी संस्कृति पर राहुल और प्रहलाद भील,राजस्थानी लोक गीत पर रवीना और अर्पिता,देशभक्ति गीत पर समता मीणा ने नृत्य किया। बाल विवाह निषेध पर नाटक का मंचन हुआ जिसमें आलिया,मैना,रंजना,समता , सपना,विशाखा,कशिश और पूजा ने अभिनय किया। स्वयंसेवक नितिन घावरी और विष्णु मालवीय ने शिविर के दलनायक की भूमिका निभाई l रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी ने विशेष शिविर का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।सभी स्वयंसेवकों को अतिथियों एवं महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन यशवंत रेगर ने किया एवं आभार डॉ.मुक्ता दुबे ने किया।

ये भी पढ़े – आपरेशन हुऐ रोगियों की नेत्र जाँच कर किये चश्मे दवाई वितरण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment