एक तरफ स्वच्छता अभियान दूसरी तरफ गंदगी
जावद नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड, स्टेशन रोड, नीमच रोड, लक्ष्मीनाथ मार्ग, माणक चौक, कंठाल चौराहा, खुर्रा चौक,अठाना दरवाजा मार्ग, सिलावटी मोहल्ला, बोहरा गली, महात्मा गांधी मार्ग, भंवरिया गली, खातीवाडा, रामपुरा दरवाजा मार्ग, पटेल मार्ग धान मंडी, सराफा बाजार, एवं लक्ष्मीनाथ चौक सहित प्रमुख मार्गों पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वच्छता की टीम द्वारा साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है इसलिए प्रमुख मार्गों पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, परंतु बस स्टैंड शास्त्री मार्केट के पास स्थित सब्जी मंडी के अंदर प्लेटफार्म की सफाई नहीं होने की शिकायत दुकानदारों द्वारा की गई, सब्जी मंडी के अंदर प्लेटफार्म पर जगह-जगह गंदगी और कचरा दिखाई दे रहा है, यहां पर एक सप्ताह में एक बार भी प्लेटफार्म की सफाई नहीं होती है, जबकि बस स्टैंड के प्रमुख चौराहे पर प्रतिदिन प्रातः के समय सफाई होती है, वहीं दुकानदारों ने बताया कि दिग्विजय कापलेक्स के बाहर सफाई होती है परंतु गोबर नहीं हटाया जाता है,
इसी प्रकार रूपारेल पुलिया के पास स्थित महिला स्नान घर के पास गली की नालियों के अंदर पिछले एक महीने से कचरा पड़ा है और कचरे की बदबू एवं मच्छर से आसपास के रह वासी परेशान है
इस संबंध में कई बार नगर परिषद के अधिकारी जगजीवन शर्मा को अवगत कराया गया, हर बार यही जवाब दिया जाता है कि सब्जी मंडी के अंदर प्लेटफार्म की एवं रूपारेल पुलिया के पास गली के अंदर सफाई करवा दी जाएगी
परंतु यहां पर फिलहाल गंदगी और कचरा दिखाई दे रहा है,
ये भी पढ़े –नगर परिषद द्वारा स्पीड ब्रेकर लगवाए गए