नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड क्रमांक 3,4,5 व 21 के मंदिरो में पार्षदगणो के साथ स्वच्छता कार्य किया सफाई मित्रो व नागरिकों से चर्चा

Shares

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड क्रमांक 3,4,5 व 21 के मंदिरो में पार्षदगणो के साथ स्वच्छता कार्य किया सफाई मित्रो व नागरिकों से चर्चा
मंदसौर । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल गुरूवार को नपा परिषद के द्वारा प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान में सहभागीता की तथा वहां मंदिरो के परिसरो की सफाई का कार्य पार्षदगणो के साथ किया । अयोध्या में मंदिरो के परिसरो की सफाई का कार्य पार्षदगणो के साथ किया । अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरे मप्र के उपलक्ष्य में पुरे मप्र में नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मंदिरो व विभिन्न धार्मिक स्थानो की स्वच्छता का विशेष  अभियान चलाया जा रहा है । इसी विभिन्न के अंतर्गत मंदसौर  नपा परिषद के द्वारा भी दिनांक 17 व 18 जनवरी को मंदसौर नगर के वार्डो में जो भी मंदिर व धार्मिक स्थान है उनकी स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कई वार्डो में पहुॅचकर स्वच्छता के कार्य में सहभागीता की ओर अपने हाथो से स्वच्छता का कार्य किया और मौके पर उपस्थित सफाई मित्रो को भी स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वार्ड क्र 3 कोठारी के पंचमुखी बालाजी मंदिर, शीतल मंदिर एवं मयुर कॉलोनी के पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वच्छता का कार्य किया। वार्ड क्र 4 में लक्ष्मीनगर लालघाटी रोड पर बालाजी मंदिर वार्ड क्र 5 में बालाजी मंदिर व वार्ड क्र 21 शिव मंदिर वार्ड क्र 5 में बालाजी मंदिर व वार्ड क्र 21 शिव मंदिर की स्वच्छता का कार्य भी क्षैत्रीय पार्षदगण्ध सत्यनारायण भांभी, आशीष गौड, सुनिता गुजरिया, समाजसेवी कन्हैयालाल भाटी, अर्जुन धनगर के साथ स्वच्छता का कार्य किया और इस स्थानो पर क्षैत्र के नागरिको से भी चर्चा की गयी।

ये भी पढ़े – ग्रामीणजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूगा- विधायक श्री जैन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment