अनुयोग हॉस्पिटल में बनाए बच्चों के लाईफ कार्ड

अनुयोग हॉस्पिटल में बनाए बच्चों के लाईफ कार्ड

मंदसौर

Shares

अनुयोग हॉस्पिटल में बनाए बच्चों के लाईफ कार्ड

मंदसौर। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत बाल हितग्राहियों के लिए लाईफ कार्ड बनवाने के संबंध में अनुयाहॉस्पिटल में शिविर का आयोजन किया गया। दस बच्चों के कार्ड यहां बनवाए गए। अब इन बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी कार्ड बनाकर अनुयोग हॉस्पिटल ने ली है। बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता अब अनुयोग हॉस्पिटल करेंगा।
महिला दिवस पर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को पीएम केयर योजना अंतर्गत बाल हितग्राहियों के लाईफ कार्ड बनवाने संबंधित बात कहीं थी। कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में अनुयोग हॉस्पिटल में उपस्थित अनुयोग हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत आने वाले बच्चों का लाईफ कार्ड बनाने के लिए आश्वस्त किया था। इसके बाद अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को इस कार्ड बनवाने के लिए केंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के कार्ड बनाए गए। अनुयोग हॉस्पिटल की इस सराहनीय पहल को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भी सराहना की। इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी पीसी चौहान ने बताया कि महिला दिवस पर कुशाभाऊ आॅडिटोरियम कार्यक्रम में पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना अंतर्गत आने वाले बाल हितग्राहियों के कार्ड बनवाने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया था। वहां अनुयोग हॉस्पिटल प्रबंधन ने बच्चों के कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी ली थी। अनुयोग हॉस्पिटल ने अपना वादा निभाया। बच्चों के कार्ड बनाए गए। अब बच्चों का किसी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या का निशुल्क उपचार अनुयोग हॉस्पिटल में होगा। 

ये भी पढ़े – डॉ अंबेडकर ने सशक्त संविधान बना कर भारत देश को मजबूत किया -जयवर्धन सिंह

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *