इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कदवासा चौक धारडी में बाल मेला का आयोंजन

Shares

सिंगोली – इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कदवासा चौक धारडी में बाल मेला का आयोंजन, इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कदवासा चौक धारडी में 30 दिसंबर 2023 को बाल मेला एवं विज्ञान-कला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग लाल धाकड़ सरपंच कदवासा, नेमीचंद धाकड़ कार्यशाला शा.हा.से. कदवासा, शांतिलाल धाकड़ शिक्षक कदवासा, रमेश कैसल पूर्व शिक्षक, डॉ. कैलाश धाकड़ सचिव, अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ सचिव उपस्थित थे।

सभी का इंडियन स्कूल में सम्मान हुआ। प्रमुख मां शारदा पूजन व दीप कृष्णा द्वारा अंतिम अतिथि उद्बोधन के दोरान बाल मेले का उद्घाटन किया गया।

स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार किए गए 25 मॉडल और 13 खाद्य स्टॉक स्टॉक की मांग ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया छात्रों ने उनके मॉडल के बारे में प्रश्न पूछे और छात्रों ने उन छात्रों का जवाब दिया। विद्यालय में यह आयोजन पहली बार होने से विद्यार्थियों में बहुत उत्साह बढ़ रहा है। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग जारी है। यह आयोजन विद्यालय के कार्यशाला सर श्री रामलाल जी धाकड़ के निर्देशन में प्रथम बार हुआ।

ये भी पढ़े – केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment