रांगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा शा.मा.वि. ऊंचेड में रांगोली प्रतियोगिता संपन्न

Shares

रांगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा शा.मा.वि. ऊंचेड में रांगोली प्रतियोगिता संपन्न

भादवामाता । ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश संस्था विगत कई वर्षों से अंचल में प्रतिभा निखारने की तर्ज पर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं का असंख्य भंडार है आवश्यकता सिर्फ उन्हें निखारने की है। मंच द्वारा आयोजित रांगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र, छात्राओं ने उनकेअंदर छिपी प्रतिभा को निखारा है। सभी छात्र, छात्राएं प्रशंसा के काबिल है। उक्त विचार ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय ऊंचेड में बालसभा अंतर्गत विद्यालय स्तरीय आयोजित रांगोली प्रतियोगिता में मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने व्यक्त किए।
रांगोली प्रतियोगिता दो वर्गों में समूह में आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्रिया व स्नेहा ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान आयुषी व विनीता, द्वितीय स्थान ज्योति व प्रियंका, तृतीय स्थान राहुल व पीयूष ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मंच द्वारा पाठ्य सामग्री व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी सहभागी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामावि संस्था प्रभारी दिनेश दधीचि, शिक्षक कांतिलाल नागदा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाप, बीएड प्रशिक्षु व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें। प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का सफल संचालन व आभार संस्था प्रभारी दिनेश दधीचि ने किया।

Shares
ALSO READ -  सभी को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक रहना आवश्‍यक है-कलेक्‍टर श्री जैन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment