भगवान श्री अजीत नाथ जैन मंदिर में प्रति रविवार को बच्चे कर रहें हे स्नात्र पूजन

भगवान श्री अजीत नाथ जैन मंदिर में प्रति रविवार को बच्चे कर रहें हे स्नात्र पूजन

मंदसौर

Shares

भगवान श्री अजीत नाथ जैन मंदिर में प्रति रविवार को बच्चे कर रहें हे स्नात्र पूजन

मंदसौर। भगवान श्री अजीत नाथ मंदिर जनकुपूरा में  श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ एवं स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिदिन लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन पढ़ाई जा रही है।
प्रति रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन एवं अष्टप्रकारी पूजन विभिन्न लाभार्थी परिवारों के सहयोग से बच्चों द्वारा पढ़ाई जाती है। 24 मार्च 2024 से निरंतर समाज के बच्चे स्नात्र पूजन का लाभ ले रहे हैं। पूजन में पधारने वाले सभी बच्चों को लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना दी जाती है।
स्नात्र मंडल के महेन्द्र छिंगावत ने बताया कि श्री अजित नाथ जी मन्दिर में प्रति रविवार सुबह 8.30 बजे से स्नात्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रति रविवार को समाज के लगभग 35 बच्चों के द्वारा स्नात्र पूजन का आयोजन संपन्न करवाते है। 10 नवम्बर रविवार को स्नात्र पूजन का लाभ  श्रीमती संगीता सुपुत्री चांदमल सुराणा परिवार  एवं सभी बच्चों को  प्रोत्साहन पुरस्कार का लाभ अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार हिंगड़ ने लिया एवं सभी बच्चों को भोजन करवाने का लाभ स्नात्र मंडल के महेंद्र छिंगावत, अमित हिंगड़, शिल्पेश नाहटा  और अजय छिंगावत द्वारा लिया गया। एवं सभी बच्चों की प्रभावना का लाभ छिंगावत परिवार ने लिया।  पूजन के पश्चात् लाभार्थियों  द्वारा सभी बच्चों को श्री आर्यरक्षित तीर्थ धाम, चन्द्रपुरा पर भोजन भी करवाया गया।  
इस अवसर पर जिनेन्द्र डोसी, नयन बाफना, रक्षित पोरवाल, जयेश डांगी, आजाद सुराणा, अखिलेश सुराणा, रितिक सुराणा, अलका सुराणा, लक्ष्मी सुराणा,  सोनू सुराणा, ललिता कर्नावट श्रीमती आभा दुग्गड, सुनिता खाबिया, टीना हिंगढ़, शंकुतला सोनगरा, नेहा नाहटा, सीमा हिंगड, ललिता छिंगावत, सुनिता छिंगावत, संध्या छिंगावत, सपना सालेचा प्रियांशी हिंगड आदि उपस्थित थे।      

ALSO READ -  वात्सल्य स्कूल द्वारा करियर फेस्ट का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े – श्री केशरिया आदिनाथ रूपचाँद आराधना भवन मंदसौर में पंचाहिन्का महोत्सव संपन्न, निकली रथयात्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *