जैन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुहे बच्चों ने लगाई एग्जीबिशन अभिभावको एवं शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा 

Shares

जैन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुहे बच्चों ने लगाई एग्जीबिशन अभिभावको एवं शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा 

मंदसौर- जैन शिक्षण प्रसार समिति के द्वारा संचालित जैन पब्लिक स्कूल (जीपीएस) के नन्हे मुहे बच्चों ने रविवार को एग्जीबिशन लगाई 4 वर्ष से 8 वर्ष तक की आयु के प्ले ग्रुप नर्सरी एवं केजी 01 के लगभग 60 बच्चों ने 4 घंटे तक एग्जिबिशन लगाकर अपने प्रतिभा दिखायी, टिनी टोट्स टैलेंट एक्सपो के नाम से आयोजित इस एग्जीबिशन का उद्घाटन जैन शिक्षण प्रसार समिति के अध्यक्ष श्री गजेंद्र हिंगड़ वह सचिव श्री गजराज जैन ने फीता काटकर किया और उसके बाद इस एग्जीबिशन का निरीक्षण किया दोनों ने बच्चों के द्वारा लगाई गई इस एग्जीबिशन को सराहा इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर भरत सिंह कोठारी, रोहित संघवी, अशोक बाफना, जैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सोनम मारू जैन, बी एस कॉलेज की प्राचार्य राखी हिंगड, संस्था के शिक्षकगण चंद्रकांता राजगुरु, राजश्री सांखला, साक्षी सावन, साईना खान, नीलिमा व दीपक अशोक पांडे सहित कई गणमान्य अभिभावकगण भी उपस्थित थे यह उल्लेखनीय है कि जैन शिक्षण प्रसार समिति के द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक इकाइयों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है कल इसी के अंतर्गत या गतिविधि भी आयोजित हुई

ये भी पढ़े – जिले में निरोगी काया अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ

Shares
ALSO READ -  तेज़ आंधी-तूफ़ान से पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी नुकसान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment