मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो ने उदयपुर जाकर किया रक्तदान
जिला नीमच सीएम फैलो नीलेश जी मिश्रा के दिशा निर्देशन में लगातार मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। निस्वार्थ भाव से जन सेवा मित्र की टीम जहां भी जागरूकता या मानव सेवा का कार्य हो वह निरंतर कर रहे है । रेखा राठौर जो कि राजसमन्द से काकरोली (राजस्थान) से है वह उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है रेखा सिकल सेल एनीमिया , लीवर तिल्ली इनलार्ज , पिताशय में पथरी आदि बीमारी से जूझ रही थी जिसका ऑपरेशन होना अनिवार्य था और उन्हें ब्लड की आवश्यकता थी रेखा का परिवार परेशान हो गया था उन्होंने जन सेवा मित्र विक्रम ओड से बात की। जन सेवा मित्र विक्रम ओड ओर राजमल दास तथा जन सेवा मित्र की टीम ने मिलकर 7 अन्य व्यक्त्तियों से मिलकर( सोनू धाकड़ , विनोद धाकड़ नयागांव से आशीष नामदेव ,विष्णु माली, कृष्णपाल सिंह तारापुर से अन्य उदयपुर से) उन्हें प्रेरित कर उदयपुर जाकर रक्तदान किया गया एवम् मानव सेवा का उदाहरण दिया
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र नीमच जिले के जावद तहसील से है ।