मुख्‍यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद

मुख्‍यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद

नीमच

Shares

मुख्‍यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वर्चुअली नीमच में प्रधामंत्री आवास का लाभ मिलने वाले हितग्राही विमला सैनी से चर्चा की। विमला सैनी ने बताया, कि वह पहले किराए के मकान में रहती थी। उसकी मासिक आय 12 हजार रूपये महीना है। अब स्‍वयं का पक्‍का मकान मिल जाने से वह और उसका परिवार काफी खुश है। जवाहर नगर निवासी सुश्री रंजीता मोर्य ने मुख्‍यमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी ने उनका अपने पक्‍के मकान का सपना पूरा कर दिया है। वे कई वर्षो से किराए के मकान में रह रहे थे, परन्‍तु अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्‍हें सर्वसुविधायुक्‍त मकान मिल गया है। यह सरकार की ओर से उनके परिवार के लिए दीपावली पर सबसे बड़ी सौगात है। 

     मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने हितग्राही सुश्री अंगूरबाला पति मनीष राठौर से भी संवाद कर उन्‍हें प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दी। 

      मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने उदबोधन में नीमच के भादवामाता को म.प्र.की वैष्‍णोदेवी बताते हुए कहा, कि भादवामाता जी का प्रदेश में अपना अलग आध्‍यात्मिक और धार्मिक महत्‍व है। उन्‍होने कहा, कि नीमच का भी अपना अलग महत्‍व है, यहां गोपालन, पशुपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने का अच्‍छा काम हुआ है। उद्योग के क्षेत्र में भी अच्‍छा काम हो रहा है। सिंचाई योजना के माध्‍यम से हर खेत में गांधी सागर का पानी पहुंचाने का काम प्रारंभ हो गया है। 

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा,‍कि प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि सरकार ने जमा करा दी है। भाईदूज पर फिर से 250 रूपये की राशि जमा कराई जावेगी। उन्‍होने कहा,कि किसानों को पी.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *