मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव का नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्‍मीय स्‍वागत

Shares

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव का नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्‍मीय स्‍वागत

नीमच – मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का बुधवार को नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव के साथ हवाई पट्टी पर महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार एवं मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, न.पा. के पूर्व उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री संतोष चौपड़ा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का आत्‍मीय स्‍वागत किया। एडीजीपी उज्‍जैन श्री उमेश जोगा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, डीआईजी रतलाम श्री मनोज कुमार सिह, एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने प्रशासन की ओर से मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव की हवाई पट्टी पर वायुयान से उतरते ही आगवानी कर, उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया। तदपश्‍चात मुख्‍यंत्री डॉ.यादव ने नीमच हवाई पट्टी से कार द्वारा मंदसौर के लिए प्रस्‍थान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया व अन्‍य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने की जनसुनवाई – 65 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment