जय भवानी जय शिवाजी की गूंज के साथ धुमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ति

Shares

जय भवानी जय शिवाजी की गूंज के साथ धुमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ति

मंदसौर। जिला शिवसेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिवसेना जिला प्रमुख श्रीमति विद्युतलमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाकर शिवाजी महाराज की जीवन गाथा के बारे मे जानकारी दी गई। जिसके बाद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर कार्यकर्ताओं को प्रसादी वितरण की। इस अवसर पर शिवसेना जिला सचिव प्रकाश पलासीया, नगर प्रमुख रामसिंह,  दिलीप बैरागी, रविकान्त व्यास, रविकान्त व्यास, महिला टीम से नगर प्रमुख राधा बाररवसीया, ज्योति बाला सोनी, मनोरमा जटीया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

ये भी पढ़े – जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment