महिला बाल विकास विभाग का चार्ज सौपा सीएमएचओ डा:जीवराज मीणा को

Shares

महिला बाल विकास विभाग का चार्ज सौपा सीएमएचओ डा:जीवराज मीणा को

प्रतापगढ़। महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पद का अतिरिक्त चार्ज सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा को दिया गया। जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर डॉ जीवराज को आगामी आदेशों तक अपने पद के साथ उपनिदेशक पदभार का कार्य भार संभालेंगे। गौरतलब हो की इससे पूर्व महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पद का चार्ज जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास था किंतु उनके अवकाश चले जाने से यह पद रिक्त था ऐसे में सीएमएचओ को यह कार्यभार दिया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया प्रतापगढ़

ये भी पढ़े – उदयपुर से प्रतापगढ़ आ रही लोक परिवहन की बस बांसी घाटे पर पलटी, 2 की मौके पर मौत, 23 घायल

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड़ राजेंद्र नगर मैं निवास कर रही महिला के साथ मे की गुंडागर्दी और फेका सामान बहार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment