चल गारी वोट डालेंगे सोशल मीडिया पर फिर छा रहा प्रधान आरक्षक
अब मतदान के लिए जागरुक करती खाकी वाले की आवाज
मंदसौर। कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तेजकरण की आवाज एक बार फिर मतदान को लेकर जागरुकता का संदेश देते सोशल मीडिया पर नजर आ रही है। कोरोनाकाल में मंदसौर ही नहीं, नई दिल्ली तक उनके गाने कोरोना से निपटने के लिए मॉस्क सहित अन्य जागरुकता का संदेश देते सुनाई दिए थे। अब मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए और गाना उन्होंने गाया है। जिसके बोल चल गारी…चल गारी..वोट डालेंगे है। यह गाना सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसे पसंद भी किया जा रहा है।
कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तेजकरण चौहान और संगीत का पुराना रिश्ता रहा है। गीत-संगीत का शौक सपने में तब्दील हो गया और अब सपना साकार होने की उम्मीद भी बढ़ गई। उज्जैन जिले के तराना के रहने वाले आरक्षक तेजकरण चौहान को शुरुआत से ही गीत-संगीत से लगाव रहा। शौक धीरे-धीरे सपने में बदल गया। नौकरी में आने के बाद सपने को अंजाम तक पहुंचाने के लिए समय नहीं था। फिर भी अभ्यास नहीं छोड़ा। धीरे-धीरे लोगों के सामने तेजकरण की प्रतिभा सामने आई। स्टाफ और लोगों ने उनकी आवाज को सराहा। कई कार्यक्रमों में भी तेजकरण की आवाज को पसंद किया गया गया है।
फोन कर बुलाया कंपनियों ने
आपको बता दे कि प्रधान आरक्षक ने मुकेश खन्ना की प्रोडक्शन कंपनी भीष्म इंटरनेशनल कृत और सत्येंद्र तिवारी की श्री तिलाजी फिल्म्स को अपनी आवाज भेजी थी। भीष्म इंटरनेशनल कृत ने एक कहानी देकर उस पर गाना तैयार कर रिकॉर्डिंग मंगाई। रिकॉर्डिंग पसंद आने के बाद फिल्म राइटर एसोसिएशन में पंजीयन कराने के बाद मौका देने की बात कही थी। जबकि एलबम तैयार करने वाली सत्येंद्र तिवारी की श्री तिलाजी फिल्म्स को भी तेजकरण की आवाज पसंद आई थी। खुद सत्येंद्र तिवारी ने उन्हें कई बार मुंबई आने का न्योता दिया था।
ये भी पढ़े – कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया धीरज पाटीदार ने, कहा देष में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट दें