नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नगरपालिका की सभी शाखाओ का आकस्मिक निरीक्षण किया
मन्द्सौर – नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल सोमवार को नगर पालिका कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा नगर पालिका अधिकारियों कर्मचारियों से अपनी अपनी शाखा के कामकाज की संक्षिप्त जानकारी ली नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नगर पालिका कार्यालय का समय प्रातः 10 से शाम 6:00 तक निर्धारित है सभी कर्मचारीगण इस दौरान अपने कर्तव्य स्थल पर रहकर सौंपे गए कार्य का पूरी तत्परता से निर्वहन करें और अकारण छुट्टी पर ना रहे कार्यालय में सेवा के दौरान पूरे समय उपस्थित रहे तथा यदि किसी फील्ड में जाना पड़े तो वरिष्ठ कर्मचारी या अधिकारी को अवगत करा कर ही जाए नगर पालिका कार्यालय में जो आम लोग आते हैं उनके साथ शिष्टता का व्यवहार करें तथा कार्य में कोई कोताही नहीं बरते निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने जलकर वसूली शाखा और संपत्ति कर शाखा में कर जमा करने आम लोगों से भी चर्चा की और उन्हें व्यवस्था में क्या सुधार किया जा सकता है इस संबंध में प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेश राव नवले को आवश्यक निर्देश भी दिये
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कल सोमवार को आकस्मिक रूप से कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका की लेखा शाखा जलकार्य शाखा विद्युत शाखा योजना शाखा स्वास्थ्य शाखा संपत्तिकर शाखा जलकर वसूली शाखा नगर पालिका भंडार गृह नामांकन शाखा जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा लोक निर्माण शाखा सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित कर्मचारियों से आवश्यक चर्चा की निरीक्षण के दौरान जलकार सभापति निलेश जैन युवा नेता राजेश गुर्जर न.पा. कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया सहित कई कर्मचारी भी साथ थे
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ की जिला इकाई ने किया शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान