नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया

Shares

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया

मंदसौर-  नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने न.पा. स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला मकवाना, लोक निर्माण समिति सभापति समिति निर्मला चंदवानी, पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, नगर पालिका उपयंत्री श्रीमति विधुरानी कौरव के साथ मंदसौर नगर के चार सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया । नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पास सुलभ शौचालय, शिवना नदी किनारे स्थित भोईवाड़ा के सार्वजनिक शौचालय, महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित सुलभ काम्पयलेक्सव , पंडित नेहरू बस स्टैंड स्थित सुलभ काम्पजलेक्सध का निरीक्षण किया और यहां मौके पर उपस्थित व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए श्रीमती गुर्जर ने शौचालय में रखे गमलो में पौधे लगाने सार्वजनिक शौचालय की सफाई करवाने तथा उन्हें सुव्यवस्थित मेंटेन करने के निर्देश दिए श्रीमति गुर्जर ने सुलभ कांप्लेक्स में रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण के मौके पर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में नगर पालिका के कर्मचारीगण कोई भी कसर नहीं रखे सार्वजनिक शौचालय में स्वच्छता रहे यह सुनिश्चित करें ताकि गंदगी के कारण आम जनों को परेशान नहीं होना पड़े।

ये भी पढ़े – ग्राम नगरी में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फाड के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment