खंडवा – सीईओ जिला पंचायत श्री सोलंकी ने किया अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बुधवार को जनपद पंचायत खालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत करवानी, कोटवारीयामाल, सांवलीधड़, में मनरेगा योजना अंतर्गत नवीन अमृत सरोवर तालाब निर्माण हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम चूनाखाल में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा, जलजीवन मिशन आदि की जानकारी ली गई। जनपद पंचायत खालवा के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये और उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण भी करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खालवा, सहायक यंत्री मनरेगा, जनपद पंचायत खालवा, संबंधित ग्राम के उपयंत्री, सचिव एवं सहायक सचिव मौके पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – रिच्छि के पास अवैध उत्खनन करते जेसीबी और एक ट्रैक्टर तहसीलदार ने किए जप्त