मनरेगा  योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश कर रही है केंद्र की सरकार - महेंद्र सिंह गुर्जर

मनरेगा  योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश कर रही है केंद्र की सरकार – महेंद्र सिंह गुर्जर

मंदसौर

Shares

मनरेगा  योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश कर रही है केंद्र की सरकार – महेंद्र सिंह गुर्जर

जिला कांग्रेस के नेतृत्व मे गांधी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन हुआ

मन्दसौर ।  केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को खत्म कर नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) करने के प्रस्ताव के विरोध में जिला कांग्रेस मंदसौर कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ देश बचाओ,महात्मा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकरआक्रोश व्यक्त किया गया ।  इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गांधी चौराहे से एक पैदल मार्च निकला जो जिला हॉस्पिटल रोड, सरदार पटेल चौराहा होते हुए पुनः गांधी चौराहा पहुंचा । गांधी चौराहा पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसी दौरान सरदार पटेल व महात्मा गांधी की मूर्तियों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ नेताओ की मौजूदगी में माल्यार्पण भी किया ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में देश में लागू किया गया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कानून था । इस कानून ने करोड़ों ग्रामीण गरीबों, किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन परिवारों को हर वर्ष रोजगार का कानूनी अधिकार देकर उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की । मनरेगा ने न केवल ग्रामीण बेरोजगारी को कम किया, बल्कि पलायन रोकने और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई  हे ।  श्री गुर्जर ने कहा कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश है और जिला कांग्रेस कमेटी पूरे जिले में ब्लॉको व अनुषंगी संगठनों के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक विरोध प्रदर्शन करेगी ।  इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक विमर्श और जनहित की चर्चा के मनरेगा के स्वरूप में किए जा रहे बदलाव बेहद चिंताजनक हैं । इन बदलावों से योजना की मूल भावना कमजोर हो रही है और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला किया जा रहा है । इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया वर्तमान बदलाव से मजदूरी भुगतान में देरी होगी, काम के दिनों में कटौती की गए हे और बजट में कमी से ग्रामीण जनता सबसे अधिक प्रभावित होगी । कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गुप्ता ने किया वहीं आभार मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत ने माना । इस जोरदार प्रदर्शन में सहभागिता करने वालो में प्रदेश कांग्रेस सचिव परशुराम सिसोदिया,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा,मंदसौर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो.हनीफ शेख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण में सर्वश्री जगदीश धनगर,वीरेंद्र सिंह हाडा,विकास दशोरा,विजेश मालेचा,सुश्री इष्टा भाचावत,किशोर सिंह पंवार,सुरेश धाकड़,विनोद शर्मा,महेश पाटीदार,सत्यनारायण पाटीदार,हनुमंत सिंह राठौर जिला कांग्रेस पदाधिकारियों में गोविंद सिंह पंवार,अजहर हयात मेव,कांतिलाल राठौर, ब्रह्मानंद पटीदार,अजय लोढ़ा, सुरेन्द्र कुमावत,दूल्हे सिंह दशोरिया,दूल्हे सिंह पंवार,राजनारायण लाड़,वहीद जैदी,निर्मल बसेर,लियाकत मेव,सुनील बसेर,राजेश फरक्या,लक्ष्मण मेघनानी,नागेश्वर चौहान,समरथ गुर्जर,फकीरचंद गुर्जर, कमलेश सोनी,किशन लाल चौहान,आसिफ छिपा,मुस्तफा कपाड़िया, मुर्तजा घड़ियाली,मनीष मेहर,रमेश सिंगार,संजय नाहर,हाजी रशीद खान,दर्शन सिंह अरोरा, खलील शेख,शंभुलाल केलवा,संजय मंडलोई,दिलीप गुप्ता,सकलेन करार, माजीद चौधरी,राजेंद्र छाजेड,साबिर इलेक्ट्रिशन,मोर्चा संगठनों में सर्वश्री दुर्गेश सिंह पटेल,दीपक सिंह गुर्जर,दिलीप देवड़ा, राघव सिंह शक्तावत,अनीस मंसूरी,राजेंद्र सेठिया, पंकज सतीदासानी ,कालू सिंह राठौर,पंकज कटारिया, शंभू लाल चौहान,महिला नेत्रियों में सुनीता बंडी,रूपल संचेती,राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया वर्षा सांखला,सुनीता माली,वर्षा धोसरिया,मीना चौहान, साथ ही पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष में सर्वश्री अनिल शर्मा,कृपाल सिंह सोलंकी, सुरेश पटीदार, कारण सिंह रावत,गोपाल विश्वकर्मा,ओम प्रकाश राठौर,प्रमोद फरक्या,रामप्रसाद फरक्या,सुरेश खचरानिया, युनुस मेव,पंकज जाट,विनोद पटेल,मनोहर नाहटा,मोहम्मद कयूम,सोनू लोहार,वृत्तान्त चौहान, सत्यनारायण धनगर, अजय मारू, रमेश कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, दुर्गा शंकर धाकड़,अक्षय सेठिया,रमेश मालवीया,आबिद मेव,लियाकत नीलगर,सत्यनारायण मालवीय,अकरम खान,दिनेश नाई, शैलेंद्र गोस्वामी,विजय जेन,दशरथ सिंह राठौर,सावन मकवाना,सम्यक जैन,आमीन खान, संजय बारोट,सादिक गोरी,पारस जेन,नरेंद्र मेहता, डॉक्टर संजय राठौर, विक्रम सिंह, रघुनाथ सिंह,राम सिंह, सूरज सिंह, बलवंत पाटीदार,अरविंद गुप्ता, किशोर यूनियान सुभाष पाटीदार, योगेंद्र गौड़ शुभम कुमावत,साबिर शाह,विक्रम सिंह, रघुनाथ सिंह,राम सिंह, दिलीप गुर्जर आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *