गान,ज्ञान, ध्यान और सेवा के माध्यम से मनाया पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्म दिवस।

Shares

गान,ज्ञान, ध्यान और सेवा के माध्यम से मनाया पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्म दिवस।

मंदसौर -द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मंदसौर द्वारा द आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी का जन्मोत्सव 13 मई मंदसौर में धूमधाम से मनाया गया। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुबह 6:00 बजे सभी साधकों ने सामूहिक साधना की उसके पश्चात आर्ट ऑफ़ लिविंग के वॉलिंटियर ने जिला चिकित्सालय मंदसौर में रक्तदान किया तथा वहां पर मरीजों को दूध व केला वितरित किया गया। तत्पश्चात भालोट रोड स्थित  गौशाला में एक ट्राली चारे का गो ग्रास की सेवा की एवं शाम को लिटिल बाईट रेस्टोरेंट में सत्संग का आयोजन किया इसमें काफी संख्या में साधकों और सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों का सम्मान भी किया गया। संगीत एवं सत्संग प्रेमियों ने भक्ति रस से भरपूर गीतों पर नृत्य किया तत्पश्चात भोजन प्रसाद एक अभी आयोजन हुआ।

ये भी पढ़े –भगवान परशुरामजी की प्रतिमा का विशेष पूजन, अभिषेक ओर हवन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment