आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनायें

आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनायें

खंडवा

Shares

आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनायें

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा – आगामी दिनों में मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व एवं सावन माह को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया कि आगामी 17 एवं 18 जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर अपील की कि इन धार्मिक पर्व को शांति व आपसी भाई चारे के साथ मनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि इन पर्वों के दौरान प्रकाश व्यवस्था, मार्गो की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था तथा शहर की स्वच्छता व पेयजल जैसे सभी कार्य बेहतर तरीके से सम्पन्न किए जायेंगे और प्रयास किया जायेगा कि इन पर्व के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी न हो। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी बेहतर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि सभी आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि ताजियें की ऊँचाई परम्परागत एवं निर्धारित मापदण्ड के अनुसार रखी जायें। साथ ही ताजिये के साथ वालेन्टियर्स की भी नियुक्ति की जाकर उनके परिचय पत्र जारी किए जाये। पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि जुलूस के दौरान अस्त्र, शस्त्र, एवं पेट्रोल आधारित प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही ऐसा कृत्य न करें कि जिनसे किसी की जान का खतरा हो। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि शांति समिति का पुर्नगठन किया जायेगा, जिसमें हर नए युवाओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि रात्रि 12 बजे से पूर्व ताजिये विसर्जन स्थल पर पहुंच जायें। आप लोग सभी अपने-अपने त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाएं।

ALSO READ -  मतदान का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी

ये भी पढ़े – गुरू पूर्णिमा का महोत्सव परम्परागत, शांति व सद्भाव के साथ मनायें- कलेक्टर श्री सिंह

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *