नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का मामला,एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट

Shares

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का मामला,एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट, नीमच शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर गांव के सुनसान रास्ते पर नीमच से अपने घर जा रहे युवक को तीन अज्ञात बाइक सवारने रोक कर मारपीट शुरू कर दी उसके बाद खेत पर पेड़ से बांधकर मारपीट कर एक युवक से बैग रुपए और बाइक चुरा कर ले भागी तीन अज्ञात चोर, पुलिस ने मामला जांच में लिया है सीएसपी एसपी मौके पर पहुंचे पूरे मामले की पुलिस  जांच में जुटे।

also read – मंदसौर के पालड़ी में पानी की टंकी निर्माण में हादसा दो मजदूर को आई चोट

Shares
ALSO READ -  बस के सामने आए घोड़े के कारण बस पलटी, 5 यात्री घायल
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment