पौध पेड़ ना बन जाए तब तक देखभाल जरूरी-समाजसेवी श्री शक्तावत

Shares

पौध पेड़ ना बन जाए तब तक देखभाल जरूरी-समाजसेवी श्री शक्तावत

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मां गार्डन मे पौधारोपण किया

मंदसौर। पौधारोपण कर भुले नही, लंबे समय से पर्यावरण के क्षेत्र मे कार्यरत संस्थाओ को पौधारोपण ही नही करना बल्कि पौधा पेड़ ना बन जाए तक तक उसकी देखभाल करना ही सच्चे पर्यावरण प्रेमी का कार्य है। मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण करने का आज जा हमे अवसर मिला, इस अवसर से मन मे सकुन है। उक्त बात दानवीर भामाशाह ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत ने रविवार को एनजीओ आरपीएस एवं जनसस्कृती समिति के आहवान पर रेवास देवड़ा रोड स्थित देवडूंगरी माताजी मंदिर परिसर क्षेत्र के मां गार्डन मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर जन संस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर, महेश लक्ष्यकार, सरपंच दिनेश जाट, बद्रीलाल जाट, नॉन गवर्मेंट आर्गेनाइजेशन रूरल पब्लिक सर्विसेस के डॉयरेक्टर राधेश्याम मारू, नरेन्द्र मालवीय सहित देव डुंगरी मातरानी भक्त मंण्डल के सदस्य, कई स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारिय मौजूद थे।

ये भी पढ़े – हिमांशु अग्रवाल ने सीए  परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मन्दसौर का मान

Shares
ALSO READ -  सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)शिविर में कुशाल टाॅंक हुए सम्मानित महाविद्यालय परिवार सहित ईस्ट मित्रों ने दी बधाई शुभकामनाएं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment