दो महिने पुर्व चोरी हुई कार गश्ती दल द्वारा की गई बरामद
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गजेन्द्र सिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दो माह पूर्व चोरी हुई कार गश्ती दल द्वारा बरामद की गई। घटना विवरणः-दिनांक 27.10.2025 को प्रार्थी नितेश कुमार पाटीदार निवासी सेमरडा थाना छोटीसादडी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा नीमच रोड माथुर हास्पिटल के पास आरके ओटो सर्विस नाम से कार का वर्कशाप है। जिसमे मैं नई व पुरानी गाडीयो को रिपेयर का काम करता हु। मेरे वर्कशाप पर आज से करीब 20 दिन पूर्व युवराज सिंह पिता गुलाब सिंह राजपुत निवासी रोहिणीखेडा थाना जलोदा जागीर द्वारा एक स्वीफ्ट डिजायर एलएक्आई नम्बर जीजे 01 केजी 1388 ठीक करने के लिये लाकर खड़ी की थी। जो मेरे द्वारा कार को पुर्ण रूप से रिपेयर कर वर्कशाप के बाहर अन्य कारो के साथ खड़ी की हुई थी। दिनांक 26.10.2025 को शाम करीब 07.00 बजे मे वर्कशाप बन्द कर मेरे घर चला गया था। आज सुबह मै रोज की तरह वापस 10 बजे वर्कशाप पर आया और मेने देखा तो मेरे वर्कशॉप के बाहर युवराज सिंह की स्वीपट डिजायर कार नहीं मिली व अज्ञात बदमाशानो द्वारा चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 285/2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर माल मशरूका व बदमाशान की पतेरसी शुरू की। टीमो द्वारा पतेरसी कार्य विवरण- टीम द्वारा गश्त के दौरान केसुन्दा फन्टा पंहुच नाकाबन्दी शुरू की आने जाने वाले वाहनो को चेक किया जा रहा था। कि एक संदिग्ध स्विफ्ट कार बरगं सफेद जो पुलिस जाप्ते को देख कर केसुन्दा की तरफ निकली। जिसका जाप्ता द्वारा पीछा किया तो भाटखेड़ा गावं के तालाब के पास कार को छोड़कर कार चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी जाप्ता द्वारा तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। बिना नम्बरी स्विपट कार डिजायर का अवलोकन कर इंजन नम्बर व चेचीस नम्बर देखा गया तो प्रकरण हाजा का माल मशरूका होना पाया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
