गुरु पूर्णिमा के अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री मीणा ने किया गुरुवंदन

Shares

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री मीणा ने किया गुरुवंदन

क्षेत्र के विकास के लिए की कामना, किया अभिषेक

प्रतापगढ़,21 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के माननीय केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने गौतमेश्वर महादेव मंदिर में देवस्थान विभाग के निर्देशानुसार राज्य में गुरुपूर्णिमा पर्व पर गुरूवन्दन हेतु संतो एवं महन्तो को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मानित किया। इस हेतु संतो को नगद भेंट रूपये 3100 रुपए श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से गुरूवन्दन संदेश भेंट किया गया।

उन्होंने कहा की गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर, हम सभी को गुरुओं और शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके उपदेशों के अनुसार चलने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर हम सभी को समाज के विकास में योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पद देवस्थान विभाग से नितिन नगर और अनिल शर्मा उपस्थित रहे।

अभिषेक कर अच्छी वर्षा और क्षेत्र की खुशहाली के लिए की कामना

मंत्री महोदय ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही क्षेत्र के विकास को लेकर चिंता रहती है और उनका प्रयास रहता है कि कृषि क्षेत्र में जिले का विकास हो और किसानों को समृद्धि प्राप्त हो। उन्होंने इस अवसर पर सभी जिलेवासियों की ओर से अच्छी वर्षा की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने कृषि क्षेत्र में अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास को प्राथमिकता दी है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी किसानों तक योजनाओं के लाभ पहुंचे और वे अपनी खेती को और बेहतर बनाने में सक्षम हों।

ALSO READ -  राजुखेडा एफएसटी प्लान्ट में हुई लुट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के दलोट ग्राम पंचायत उठेल मैं कार्यत एलडीसी को हटाने के संबंध में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment