मुख्यमंत्री श्री यादव को ज्ञापन देकर श्री मंडवारीया ओम शांति ने शहर विकास एवं शिवना शुद्धीकरण की मांग की गई

Shares

मुख्यमंत्री श्री यादव को ज्ञापन देकर श्री मंडवारीया ओम शांति ने शहर विकास एवं शिवना शुद्धीकरण की मांग की गई

मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंदसौर लोकसभा चुनाव मे नक्षत्र गार्डन मे आयोजित प्रबुद्धजनों, व्यापरीयों एवं पार्टी कार्यकताओं को संबोधितकरने के अवसर पर राजेश मंडवारीया ओम शांति ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत अभिनंदन किया और एक ज्ञापन देकर मंदसौर शहर विकास एवं शिवना शुद्धीकरण की मांग की गई। श्री मंडवारीया द्वारा दिये गये ज्ञापन मे रखे गये सुझाव की सीमए द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रंशसा की गई और विकास पर कोई कमी नही रखी जाएगी ऐसा आश्वासन दिया गया।

ये भी पढ़े – चल गारी वोट डालेंगे सोशल मीडिया पर फिर छा रहा प्रधान आरक्षक

Shares
ALSO READ -  चाईना की लहसुन का मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस का किसानों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन नारेबाजी रैली निकालकर सौपा ज्ञापन।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment