पोषण माह के अभियान में बाय साइकिल ऑन संडे रैली निकाली
चीताखेड़ा -जिला कलेक्टर डॉ हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ्य जीवन शैली का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर बाइसाइकिल ऑन संडे अभियान के तहत रविवार को नीमच ग्रामीण क्षेत्र के सेक्टर चीताखेड़ा की सभी आंगनबाड़ी बच्चों एवं महिलाओं को साइकिल चलवाई गई।
रविवार को महिला बाल विकास विभाग परियोजना नीमच ग्रामीण क्षेत्र के सेक्टर चीताखेड़ा की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2,3,4,5 और 6 की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका व गांव के गणमान्य नागरिकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला मांगरिया, अंजुबाला जैन, सम्पत बाई राठौर, हेमकुंवर माली, किरण प्रजापत, रंजना जावरिया, आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती सेन, गुड्डी बाई सेन,मंजू शर्मा और अर्चना जावरीया, सहायिका राधा बाई की मौजूदगी में साइकिल रैली निकाली गई जिसमें महिलाओं ,बच्चे, किशोरी, बालक और बालिकाओं सभी ने भाग लिया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चे व समुदाय में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साइकिल चलाने की आदत को प्रोत्साहित करना। स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश देना है। इस अवसर पर रविवार को सामूहिक रूप से हम साइकिल चलाएंगे, स्वस्थ व पर्यावरण का ध्यान रखेंगे सामुहिक शपथ दिलाई गई। इसी तरह चीताखड़ा सेक्टर के सभी 28 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया और पोषण से संबंधित समझाएं दी गई।