मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी ओर तलवार से हमला, एक गंभीर

Shares

मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी ओर तलवार से हमला, एक गंभीर

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रावतपुरा गांव में खेत पर मेड पर चारा काटने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद बड़ा विवाद हो गया है जिसमें लाठी डंडे भी चले हैं जिसके चलते एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है।

जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार रावतपुरा में हुए विवाद में देवीलाल पिता किशन लाल जाति किर उम्र 60 साल निवासी रावतपुरा गंभीर घायल हो गया।
घायल देवीलाल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत पर देवीलाल अपने पुत्र अशोक और बहु संगीता के साथ काम कर रहे थे इसी दौरान खेत पर मेड पर चारा काटने की मामूली बात पर रमेश कीर, दिनेश कीर, जगदीश किर, रोशन सहित अन्य लोगों ने विवाद करते हुए लाठी डंडे और तलवार से हमला कर दिया जिसके चलते देवीलाल किर, अशोक किर और संगीता बाई घायल हो गए जिन्हें तत्काल मनासा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां हालात की गंभीरता को देखते हुए नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां पर अशोक और संगीता को छुट्टी दे दी गई है वहीं देवीलाल किर के सर में करीब 35 टाके आए गंभीर चोट आने के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती का उपचार किया जा रहा है इस मामले को लेकर पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Shares
ALSO READ -  नगर सरवानिया महाराज में कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की मनाई जयंती और किया याद
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment