वैश्य समाज व साक्षी फाउंडेशन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर संपन्न

वैश्य समाज व साक्षी फाउंडेशन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर संपन्न

नीमच

Shares

वैश्य समाज व साक्षी फाउंडेशन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर संपन्न, साक्षी फाउंडेशन ने रक्त दान हेतु प्रक्षेपित (लॉन्च) किया अनोखा एप्प

नीमच। आज 8 फरवरी बुधवार को जिला ब्लड बैंक पर वैश्य समाज एवं साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा उपस्थित रहे।
वही आयोजन के दौरान साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा( मिक्स मार्शल आर्ट ) सचिव, विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, संरक्षक राजा चौरसिया, साक्षी फाउंडेशन सचिव विनोद ईरवार, अशोक बागड़ी दानदाताओं ने कार्यक्रम में अपना रक्तदान किया। इस रक्त दान शिविर में अन्य साथी देव गोड, अजय रामावत, सुनील भाई, राजेश कसेरा, पंकज माली, छोटू गर्ग आदि अन्य कई के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसके बाद रक्त दानदाताओं का सम्मान किया और उनके हाथ से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान साक्षी फाउंडेशन द्वारा पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के हाथों से रक्त मित्र के नाम से एक एप्प प्रक्षेपित (लॉन्च) किया गया। इस ऐप के अंतर्गत किसी भी रक्तदाता को यहां पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन उपलब्ध रहेगी एवं जिस किसी को रक्त की आवश्यकता है वह यहां से रक्त प्राप्त कर सकेगा। साथ ही कोई भी रक्तदाता अपनी प्रोफाइल को रजिस्टर करके रक्तदान कर सकता है और जिस व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है वह अपनी प्रोफाइल को यहां रजिस्टर्ड करके अपने क्षेत्र के आसपास में जो रक्तदाता है उनसे रक्त प्राप्त कर सकता है। रक्त मित्र नाम का यह एक ऐसा एप्प है जो नीमच, मन्दसौर, रतलाम, चित्तोडग़ढ़ तक ऐसा एप्प नही है।
इस अवसर पर साक्षी फाउंडेशन के लीगल एडवोकेट सुनील पटेल फाउंडेशन टीम से तुषार लालका , वासुदेव गर्ग, कालू चौपड़ा, सुरेश शर्मा, आनन्द अहिरवार, निशा शर्मा, किरण शर्मा, नेहा शर्मा , सोना अमराजा, आशीष चौहान, अजय सोलंकी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

ALSO READ -  मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय खेलों का आयोजन हुआ

ये भी पढ़े – एसडीएम ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुवाखेडा में पटाखा गोदाम सील

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *