मन्दसौर जिले में ब्लॉक स्तरीय  BLA-2 प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न,  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

Shares

मन्दसौर जिले में ब्लॉक स्तरीय  BLA-2 प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न,  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

मन्दसौर।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय BLA-2 प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (S.I.R.) कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर  सटीक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 19 नवम्बर को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कयामपुर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ,   ब्लॉकों में ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए।

इन शिविरों में  नवनियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA-2), मंडल प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष, जिला पंचायत-जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षद, सभी प्रकोष्ठों के ब्लॉक अध्यक्ष, महिला नेत्रियां एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविरों में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया:
मतदाता सूची में नए नाम जोड़ना, नाम हटाना एवं संशोधन करना
फॉर्म-6, 7, 8 एवं 8A की प्रक्रिया
डुप्लीकेट, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया की बारीकियां
मुख्य अतिथि  जिला कांग्रेस प्रभारी श्री मनोज राजानी, जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला प्रशिक्षक प्रभारी श्री के.एल.जी. गोसर, विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज राजानी ने कहा कि  हमारा असली रक्षक पार्टी का बीएलए है। हमे मतदान केंद्र पर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि यह प्रशिक्षण लोकतंत्र की रक्षा और कांग्रेस के हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने का माध्यम है। सभी BLA-2 अब पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और  S.I.R. अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।”
इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी श्याम सिंह लखवा, समरथ गुर्जर, संग्राम सिंह कुरावन, कर्मवीर सिंह भाटी,जगदीश कोठारी, दुल्हेसिंह, ओमसिंह भाटी, सुरेन्द्र व्यास, रामेश्वर जामलिया गोंविद सिंह लदुना, भुवनेश्वर सिंह, विनय राजोरिया, महेश पाटीदार,राहुल जैन सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्लॉक अध्यक्षगण ओम प्रकाश राठौर, सुरेश पाटीदार, कमलेश जायसवाल, कृपाल सिंह ने  सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं, प्रशिक्षकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment