ब्लॉक कांग्रेस ने किसानों के पक्ष में दिया ज्ञापन
बिना सर्वे मुआवजा प्रदान करें सरकार
खराब फसल हाथो में लेकर पहुंचे किसान
सिंगोली :- किसानों की खराब हो चुकी फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर 11 सितम्बर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा विगत दिनों हुई भारी बारिश से हुई फसल नुकसानी पर किसानों को आर्थिक राहत के रूप में तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना सिंगोली को कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन ने ज्ञापन का वाचन करते हुऐ बताया की बारिश से किसानों की खराब हो चुकी मक्का,सोयाबीन, मुंगफली,साग सब्जी आदि फसलों को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है एवं सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि भी चुप बैठे हैं। किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा मिलना चाहिए इन सब मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षैत्र के किसानों द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। शीघ्र ही किसानों को मुआवजा नही मिला तो कांग्रेस किसानों के हक के लिए आगे भी आंदोलन करेगी आज कांग्रेस के इस आंदोलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती,प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार, बाल किशन धाकड़,सूरेश शर्मा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी, मन्नु बन्ना बागरेड़,गोपाल सिंह चौहान, सिद्दार्थ बन्ना ,पप्पू ठाकुर,प्रताप सिंह चौहान, शंकर धाकड़, रामचंद्र धाकड़,नाना लाल धाकड़,जानकी लाल धाकड़, लाभ चंद धाकड़,माणकचंद धाकड़, रामचंन्द्र गुर्जर,भगत वर्मा,शिवराज गुर्जर, राजेश लढ़ा,राजकुमार छीपा,पंकज तिवारी,राजेश भण्डारी,डाॅं अर्जुन धाकड़,संजय बागडिया,जमील मेव,इरफान पठान, अतुल मेहर,धीरज जैन,कालु अग्रवाल, सहित जावद विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेतागण व क्षत्रिय किसान उपस्थित थे।
सिंगोली नया बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय से 11 सितंबर गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे एकत्रित होकर कार्यालय से पैदल तहसील कार्यालय रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पहुँच दोपहर 1 बजे नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन व नगर अध्यक्ष राजेश नागौरी ने कार्यकर्ताओं से किसानों के हक़ की लड़ाई में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। व भाजपा की तानाशाही के विरूद्ध जनता के हक अधिकार के लिए जनहित की हर लड़ाई में संगठित हो सफल बनाने की अपील की
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – गाँव अरनिया में किसान खेत से 10 फिट लम्बे अजगर का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर