ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा द्वारा शाह देवड़ा का पुतला जलाया

Shares

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा द्वारा शाह देवड़ा का पुतला जलाया

बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल और फायर ब्रिगेड को कांग्रेसियों ने दिया चकमा ओर किया पुतले को खाक

मनासा । मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह द्वारा सेना के अपमान स्वरूप जो सार्वजनिक बयान दिया है उससे देश की सेना और आमजन की भावना आहत हुई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी कड़ी निंदा की गई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा के आव्हान पर मनासा कारगिल चौराहे पर विजय शाह और जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया गया।
नियत 4 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कारगिल चौराहे पर एकत्रित हुए और जगदीश देवड़ा विजय शाह मुर्दाबाद, सेना के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, कांग्रेस जिंदाबाद, आदि नारे लगाए। करीबन 4.30 बजे पुलिस को चमका देकर पुतले में आग लगाई गई, जिसको पुलिस ओर फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाने की असफल कोशिश की गई।

ये भी पढ़े – श्री सखलेचा द्वारा केंनपुरिया जलाशय में स्वच्छता एवं गहरीकरण अभियान का शुभारंभ किया

Shares
ALSO READ -  अगर मन में कपट, इर्ष्या और अभिमान है तो भगवान की प्राप्त नहीं हो सकती-पं. निरंजन शर्मा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment